तमसा नदी सीमा में अवैध निर्माण को लेकर भाजपा नेता ने की एसडीएम से शिकायत

-
तमसा नदी सीमा में अवैध निर्माण को लेकर भाजपा नेता ने की एसडीएम से शिकायत
जलालपुर ,अंबेडकर नगर | जलालपुर कस्बे से सटी प्राचीन व पौराणिक तमसा नदी के तट पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर जिला पर्यावरण समिति के सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाने तथा निर्मित अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किए जाने की मांग की है। उक्त विषय पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने हेतु पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश की बावजूद हुए निर्माण कार्य की जांच हेतु नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, तहसीलदार और कोतवाल जलालपुर की तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है जो तीन कार्य दिवसों में अपनी जांच कर रिपोर्ट देगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश के अनुक्रम में नदी की धारा से 100 मीटर की दूरी तक सभी स्थाई व अस्थाई निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और मिली-भगत से लोगों द्वारा स्थाई निर्माण करवाया जा रहा था।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका, राजस्व व पुलिस टीम को भेज कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था लेकिन उन्हीं के आदेश को चुनौती देते हुए अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसके विरुद्ध भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्रा ने भी विगत दिवस पूर्व प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन जलीय क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु कटिबद्ध है।