Ayodhya

ढोंगी तांत्रिक ने महिला के घर पैसा बरसाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, वहीं शिकायत पर दे रहा जान से मारने की धमकी..सुनिये आडियो

  • अब दूसरी लड़की की व्यवस्था करो तब घर में बरसेगा पैसा
  • पुलिस को बताया तो जान से मार डालूंगा
  • बंद कमरे में दूसरों का वीडियो वायरल करने की दे रहा है धमकी

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक तांत्रिक अपने तंत्र मंत्र का झांसा देकर एक परेशान महिला को अपना शिकार बना कर करता रहा दुष्कर्म और बनाया अश्लील वीडियो दे रहा धमकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत तारा देवी काल्पनिक नाम जो कि अपने जीविकोपार्जन के लिए रवि बहुत दिन पुर अकबरपुर में रहती है। जो काफी परेशान और घर की समस्याओं से हतोत्साहित रहती थी।

इसी दौरान एक तांत्रिक जिसका नाम सुभाष सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम घूरहू पुर जाफर गंज थाना कोतवाली अकबरपुर का रहने वाला है। जिसका कार्य अति सुख अति उत्तम तात्रिंक विद्या का है जिसके झांसे में लोगों को फंसा कर मोटी कमाई और दुष्कर्म करने का काम करता है और फिर ब्लैकमेल भी करता है। पीड़िता ने बताया कि मेरी परेशानी और घर की समस्या को लेकर ढोंगी तांत्रिक ने मुझे भरोसे में लेते हुए कहा कि तुम्हारे घर पर पूजा करना होगा.

जिससे सारी समस्याओं से निजात मिलेगा और घर में धन की वर्षा होगी लाखों करोड़ों रुपए आएंगे जिसका आधे का हिस्सेदार मैं भी रहूंगा लड़की इसके झांसे में आ जाती है। और पहले दिन आकर कमरे के अंदर आकर अपना तंत्र मंत्र करता है और फिर लालच देते हुए कहता है कि धन बरसने के लिए भी पूजा करना होगा इसके लिए तुम्हें हमारे साथ 3 दिन कमरे में अकेले रहकर पूजा करना होगा ।

महिला के साथ कमरे में पूजा करने के दौरान कोई पदार्थ सुंघा दिया और महिला अचेत हो गई और जब महिला को होश आया तो उसने अपने आप को निर्वस्त्र पाया। पर जब महिला ने कहा कि तुमने मेरे साथ दुष्कर्म क्यों किया तो ढोंगी तांत्रिक ने कहा कि यह सब करना पड़ता है इतना ही नहीं 1 दिन दूसरे कमरे में भी ले जाकर दुष्कर्म किया और कहा कि तुम्हारे लिए राशन दवा कपड़ा आदि के लिए ₹25000 नाक कान और गले का आभूषण भी ले लिया कहां की यह सब ले जाकर तुम्हारे नाम से अपने घर पर एक हफ्ते पूजा करूंगा तब घर में धन बरसेगा जिसमें पैसे का हिसाब मैं ले लूंगा और कार्य पूरा हो जाने पर तुम्हारा सामान वापस कर दूंगा।

जब एक हफ्ते बाद पीड़िता ने फोन किया तो कहा कि पूजा पूरा नहीं हुआ है अभी एक-दो दिन और तुम्हारे साथ पूजा करना होगा जब इस पर लड़की ने आपत्ति जताई तो कहा कि अब तुम्हारे ऊपर पूजा नहीं होगा किसी और दूसरी लड़की की तुम व्यवस्था करो तब धन बरसेगा।

लड़की ने ढोंगी तांत्रिक की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मैं कोतवाली में शिकायत करूंगी तो ढोंगी तांत्रिक ने पीड़ित महिला को चुपचाप मुंह बंद रखने की धमकी दी और कहा कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार डालूंगा और फिर बाकी भद्दी गालियां दिया। कहा कि अकबरपुर में रहने नहीं पाओगे कोतवाली जाने से पहले अपने आदमी से ऊपर होगा और मरवा दूंगा।

मैं ठाकुर है हमारे पास पावर है सिर्फ हमारी चलती है और किसी की सुनवाई नहीं होगी मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाओगी। फिर पीड़िता का नंबर ढोंगी तांत्रिक ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया और कुछ दिन बाद जब दूसरे नंबर से वीरता निकाल किया तो खुद को आजमगढ़ लखनऊ गोरखपुर और कोलकाता होने की बात कहते हुए कहा कि आने के बाद तुमसे बात करेंगे।

तरह-तरह की बातें कहकर वीरता को सर का तारा और कहा कि ज्यादा उछल कूद में जाओगी तो तुम्हारा नंगा वीडियो बनाकर रखा हूं वायरल कर दूंगा कहीं कि नहीं रह जाओगी। इस तरह से विदा को फसाने का जाल बिछाया। ढोंगी तांत्रिक के धमकियों से गरीब पीड़िता पुलिस से शिकायत करें तो कैसे करें या अभी बताया कि उसके तीन चार चेले हैं जो कि उसके लिए लड़कियों की व्यवस्था करते हैं। महिलाओं को इसी तरह से झांसा और लालच देकर उनका आर्थिक शारीरिक शोषण करते हैं। पीड़िता ने अकबरपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वही आरोपी तांत्रिक ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गया आरोप निराधार है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!