Ayodhya

ढाबे पर पुलिस कर्मियों के तांडव को एसपी ने लिया संज्ञान, चार सस्पेंड

 

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली के सुल्तानपुर हाईवे पर बने सेठ द ढाबा में गुरुवार देर रात उत्पात मचाकर ढाबा मालिक से मारपीट तोड़फोड़ करने वाले चारों सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे सफेद रंग की अपाचे बाइक से पहुंचे तथा पुलिस लाइन में तैनात चार सिपाही शराब के नशे में धुत ढाबा पर पहुंचे।वे सीधे ढाबे के एसी हॉल में घुसे और वहां बैठते ही आपस में गाली-गलौज शुरू कर दी। सिपाहियों ने मेजों पर जोर-जोर से हाथ पटकने के साथ कुर्सियां गिरा दीं। सिगरेट पीते समय स्टाफ को भी अपशब्द कहे।जब इस बारे में ढाबा संचालक आलोक रंजन त्रिपाठी शांति बनाए रखने की विनती की और समझाया कि हॉल में अन्य ग्राहक भी मौजूद हैं, तो उनमें से एक सिपाही मंजीत सिंह, मोंटी व दो अन्य ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर चारों सिपाहियों ने मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी और उनकी शर्ट तक फाड़ दी।यह पूरी घटना ढाबा में लगे हॉल सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो रही थी।जब सिपाहियों को सीसीटीवी की जानकारी समझ में आई तो सिपाही संचालक को घसीटते हुए बाहर ले गए और वहां भी बेरहमी से पीटा। जब पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की तो आरोपियों ने ढाबा बंद करवाने, व्यवसाय बर्बाद कर देने और जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चारों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!