Ayodhya

डॉ.गणेश कृष्ण जेटली इण्टर कॉलेज में प्रियदर्शी जेटली व भाई पतंजलि की मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित

  • जब शिक्षण संस्थाओं के अभाव रहे उस दौरान इस विद्यालय की स्थापना विकास पुरूष ने करवाया था-धर्मराज निषाद

अम्बेडकरनगर। डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कालेज अकबरपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने विद्यालय के पूर्व प्रबंधक व अकबपुर क्षेत्र के विकास पुरुष पूर्व विधायक प्रियदर्शी जेटली व उनके भाई पतंजलि जेटली की मूर्ति का अनावरण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि जीवन में शिक्षा का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद जब समाज में शिक्षण संस्थाओं का अभाव था तब लोगो को शिक्षा देने के लिए इस विद्यालय की स्थापना हुई। जिसमें हर वर्ग गरीब अमीर सभी के बच्चों को आसानी से शिक्षा मिली। इस विद्यालय को आगे बढ़ाने में पूर्व विद्यायक प्रियदर्शी जेटली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेटली ने एक विधायक के रूप में इस क्षेत्र का खूब विकास किया। उन्होंने बच्चों से कहा आप लोग आज इस पवित्र दिन संकल्प लेकर जाए कि जीवन मे खूब कामयाबी हासिल करें और इस विद्यालय का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि जब हमारी आवश्यकता पड़ेगी हम हर सम्भव मद्द के लिए खड़े मिलेंगे। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह विद्यालय जिले के अग्रणी विद्यालयों में से एक है यहां का अनुशासन पढ़ाई तो अच्छा है ही साथ ही अन्य कार्यो में भी यह विद्यालय बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। बिभाग का सहयोग भी विद्यालय लगातार करता रहता है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है कि दो महान विभूतियों की प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित की गई है जिन्होंने विद्यालय के लिए इतना सब कुछ किया उनको सम्मान देने का कार्य विद्यालय परिवार ने किया है। प्रियदर्शी जेटली ने विद्यालय के विकास के लिए अच्छा कार्य किया था जिसका लाभ क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। मूर्ति अनावरण समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा रामशब्द यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य जगन्नाथ यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक जेपी सिंह ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार ने अंत मे आये हुए अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर प्रबंध समिति के सचिव जितेंद बहादुर सिंह, पीयूष जेटली, राजमणि सिंह, रमेश जायसवाल, जैसराज गौतम, राजेन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!