Ayodhya
डेन्टल सर्जन एसोशिएसन प्रदेश अध्यक्ष ने आयुष मंत्री को शील्ड देकर सम्मानित किया

अम्बेडकरनगर। विधानसभा कटेहरी क्षेत्र स्थित स्व. रवीन्द्र नाथ तिवारी इण्टर कालेज भारीडीहा में सूबे के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु‘‘ के आगमन पर डेन्टल सर्जन एसोशिएसन ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉं. मनीष पाण्डेय द्वारा भव्य स्वागत करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा गया।
ज्ञात हो कि सूबे के राज्यमंत्री का आगमन सोमवार को हुआ। उक्त कॉलेज पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डेन्टल सर्जन एसोसिएशन आफ इण्डिया के प्रदेश अध्यख ने पहुंचकर उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने एक मांग पत्र भी दिया जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को पाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। इसके बगैर तमाम लोग वंचित हो रहे हैं जब कि सरकार की व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसका वृहद स्तर पर यदि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं तो गांव से लेकर शहर के लोगों में होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलना संभव होगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी व डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे। कोआर्डिनेटर डॉ. अमित त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।