Ayodhya

डीएम के आदेश पर आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पकड़ी जोर

  • डीएम के आदेश पर आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पकड़ी जोर

अम्बेडकरनगर। योगी सरकार जहां गरीबों मजलूमों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चल रहा है वही आयुष्मान कार्ड से भी गरीबों को बहुत ज्यादा मात्रा में लाभ मिलने चला रहा है जहां इलाज के अभाव में गरीबों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं योगी सरकार ने इसको बढ़ावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जोर दिया है.

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशा अनुसार ग्राम पंचायतों में बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड, विकासखंड कटेहरी के नरहरिया करमपुर ग्राम पंचायत में बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड जहां जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जोरो से चालू कराया गया है लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

वही खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव की देख रेख में, देर रात्रि में भी आयुष्मान कार्ड का कैंप चल रहा है जहां पर एक ही दिन में 90 कार्ड सफलतापूर्वक बनाए गए यह प्रक्रिया लगातार सभी विकासखंडों में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर चलाई जा रही है वहीं कार्ड बनाते समय मौके पर कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिव अनिल सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकुल मिश्र भी रहे मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!