Ayodhya

डीएम एसडीएम के आदेशों को नहीं मानते है कानूनगो व लेखपाल – जानिए पूरा मामला

अम्बेडकरनगर : टाण्डा नगरक्षेत्र में दिन-प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है जिसके समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के आदेशों को भी दरकिनार कर रहे हैं, सम्बंधित अधिकारी जिनके पास समस्या का समाधान करने के लिए समय ही नहीं है, बताते चले कि बीते लगभग दो वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद टाण्डा अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार द्वारा नेपुरा रोड निकट जलनिगम गोदाम के सामने स्थित नई बसी बस्ती अलीमुद्दीपुर में नाली खड़ंजा बनाने के लिए टेंडर पास किया गया था।

जिस पर निर्माण कार्य शुरू हुआ वहीं नाली खड़ंजा निर्माण कार्य के बीच अड़चनें भी आई परन्तु उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक की टाइट व्यवस्था के कारण अधिकांश कार्य पूरा हो गया । कुछ नहीं खड़ंजा मार्ग के निर्माण कार्य होने बांधा उत्पन्न होने लगी। मोहल्ला वासीयों की बदकिस्मती से उसी बीच उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक का यहा से ट्रांसफर हो गया ।

एसडीएम दीपक वर्मा ने कार्यभार संभाला और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का भी पद संभाला जिन्हें भी थाना दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष खड़ंजा निर्माण कार्य में बांधा उत्पन्न होने की जानकारी देते हुए मोहल्ला वासीयों की हस्ताक्षर के  साथ उक्त भूमि की पैमाइश करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र देकर पैमाइश करवाने की मांग की गई ।

जिस पर उन्होंने पैमाइश करवाने का आदेश भी दिया था। उसी बीच एसडीएम दीपक वर्मा का भी यहां से ट्रांसफर हो गया । और नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई हालांकि उसी बीच एसडीएम दयाशंकर को भी उक्त भूमि की पैमाइश करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया गया था ।

जिसपर एसडीएम दयाशंकर द्वारा कानूनगो, लेखपाल, व नगर पालिका विभाग, तथा पुलिस टीम, के साथ भूमि पैमाइश करवाने का आदेश दिया गया है, इसी बीच नगर निकाय चुनाव में द्वितीय चरण की नामांक प्रक्रिया शुरू हो गई एक बार फिर से कार्य रूक गया ।

वहीं नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद भी लेखपाल के पास पैमाइश करने का समय नहीं है, बहरहाल यह भी अपने आप में एक प्रश्न है । जब इस तरह से उच्च अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार किया जायेगा तो किसी भी बांधा उत्पन्न होने वाले कार्य में जीवन भर समस्या का नहीं हो सकेगा समाधान ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!