डिप्टी सीएम ने 200 बेड एनसीएच विंग व रोडवेज वर्कशॉप का किया निरीक्षण

टांडा(अम्बेडकरनगर) क्षेत्र के पिपरी मोहम्मदी ,पुंथर झील , 200 बेड एमसीएचविग टांडा और रोवेज वर्कशाप का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने ओपीडी,वेन्टीलेटर रूम तथा आपरेशन थियेटर में जाकर देखा इस दौरान उन्होने मरीजो की संख्या की जानकारी की वही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सेवा विस्तार समायोजन के संबंध में उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।
दिये गये ज्ञापन मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि कोविड-19 अंतर्गत आउटसोर्स के आधार पर विभिन्न एजेन्सियों के द्वारा नियुक्ति हुई कोरोना महामारी में नियंत्रण और बचाव कार्य पूरी निष्ठा व लगन से किया गया । हम लोगो भुगतान समय पर नही आता है और न ही नियमिती करण किया गया ज्ञापन देने वाले दो दर्जन से ज्यादा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हस्ताक्षर है ।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने रोडवेज के निरीक्षण किया जहां रोडवेज में बने वर्कशाप के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र की । ठेकेदार से वर्कशाप के बारे में पूंछा तो ठेकेदार ने दो सप्ताह मे वर्कशाप हैण्डओवर करने की बात कही । इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पुंथर झील का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बोट पर बैठाकर झील का आनंद लिये और लाभार्थियों से सीधी बात की पिपरीमॅहम्दी गांव पहुकर ग्रामीणो से फीडबैक लिया । जिला मुख्यालय पर स्थित,अटल भवन में संगठनात्मक बैठकर कार्यकर्ताओ से जानकारी एकत्र की इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा.मिथलेश त्रिपाठी ,एमएलसी डा.हरिओम पाण्डेय, जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा आदि ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया ।