ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा किया पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर) ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया.प्राप्त विवरण के अनुसार प्रार्थीनी के पिता धर्मराज पुत्र मुनेशर बीते दिनो बसखारी बाजार से साईकिल चलाते हुए |घर को आ रहे थे।
जैसे ही बसखारी से डायट रोड प्राथमिक विद्यालय कोतूपुर के पास पहुँचे कि ग्राम सभा बजदहिया पाईपुर से खेत जोतकर आ रही नयी ज्वाईनडर ट्रैक्टर जो हरे पीले रंग की थी जिस पर मोनू आटो सेल्स अकबरपुर लिखा हुआ था। तथा ट्रैक्टर पर वाहन संख्या नही लिखा था।
उक्त ट्रैक्टर के चालक जो कि ट्रैक्टर को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने दाहिने आकर मेरे पिता जी की साईकिल में जोडदार टक्कर मार दिया वहाँ मौजूद और गुजर रहे लोगों द्वारा घटना को होते ‘देखा तथा ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर की पहचान राजकुमार तिवारी ग्राम हुए बजदहिया पाईपुर (भटपुरवा) बसखारी जिला अम्बेडकरनगर की है। ऐसा लोगों द्वारा बताया गया, तथा घटना स्थल पर लोगों द्वारा पुलिस व एम्बुलेन्स तथा मेरे घर सूचना दी गई।
जिससे मैं घटना स्थल पर पहुँच कर अपने निजी साधन की व्यवस्था करके लोगों की मदद से अस्पताल के लिए निकला ही था तभी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पिता की मृत्यु हो गई जिस कारण मैं अपने पिता को घर ले आया। बसखारी थाने पर अपने पिता की सड़क दुर्घटना मृत्यु की सूचना पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए दिया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.