ट्रैक्टर की चपेट में आये घायल वृद्ध की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

-
ट्रैक्टर की चपेट में आये घायल वृद्ध की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
जलालपुर, अंबेडकरनगर। सड़क पार कर रहा अधेड़ ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर कटघर मूसा गांव का है। उक्त गांव के निवासी राम सहाय पुत्र विदेशी बीते गुरुवार को सामानों के खरीदारी करने हेतु पट्टी चौराहे पर गए हुए थे।
दोपहर लगभग 2 बजे सड़क पार करते समय सड़क से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने की वजह से उसका दाहिना पैर दो जगह से टूट गया और सीने की हड्डियों में भी काफी चोट आई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल को पास के ही एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया किंतु घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक द्वारा उसे जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर ले जा रहे चालक की पहचान सुरेश यादव निवासी ग्राम चितई पट्टी रफीगंज के रूप में की गई। मृतक के पुत्र वीरेंद्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।