टोपी न लगाने पर पीआरडी जवान को दरोगा ने पीटा, सीओ ने शुरू किया विभागीय जांच

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कटका थाने में तैनात पीआरडी जवान के साथ हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। टोपी न लगाने पर उपनिरीक्षक द्वारा जवान की पिटाई किए जाने के आरोप पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी द्वारा विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिवस कटका थाने में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान से थाने में मौजूद उपनिरीक्षक ने टोपी न पहनने का कारण पूछा। इस पर जवान ने जवाब दिया कि वह अपनी कैप अस्पताल में भूल आया है। बात बिगड़ने पर उपनिरीक्षक ने जवान के साथ मारपीट कर दी।इपीड़ित जवान ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक शराब के नशे में था और नशे की हालत में ही उसके साथ मारपीट की गई।इ इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।