टांडा शहर की खस्ताहाल सड़कों पर आवागमन के लिए के लिए मजबूर नगरवासी

टांडा,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका टांडा क्षेत्र की दो सड़कों की हालत खराब है जिससे आने जाने में लोगो परेशानी का सामना करना पडता है प्रमुख त्योहारों पर झांकिया निकलने पर यह सड़के नगर में बाईपास की तरह दूसरे मोहल्लो को जोड़ने का कार्य करता है मोहल्ले वासियों ने सड़कों के निर्माण की मांग की है। टांडा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 आदर्श जनता चौराहे से मोनू जायसवाल के घर तक 750 मीटर सड़क तथा वार्ड नं 20 आर्यकन्या स्कूल मोड़ से कौमी स्कूल तक 700 मीटर सड़क उबड़-खाबड़ है मार्ग पर आने-जाने राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर से डामर जगह-जगह उखड़ गया। जिससे आने जाने वाले राहगीर अक्सर उलझ कर गिर पड़ते है। इसी रास्ते विभिन्न स्कूलो के बच्चे आते जाते है नगर के मोहल्ले का प्रमुख मार्ग होने से लोगो को दिक्कत उठानी पडती है सड़क न बनने से नगर वासी हैरान व परेशान है यह सड़के कब बनेगी ? इसका कोई निश्चित समय न होने मोहल्ले के लोग गुस्से में है। महेश गुप्ता ,अख्तर हुसैन, अबरार अहमद और राजेंद्र कुमार आदि ने कहाकि सड़के हर हाल में बननी चाहिए । सड़को में गड्ढे भी हो गये है ऐसे मे लोगो को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है आते-जाते समय इन्ही गड्ढो मे फंसकर लोग गिर जाते हैं ।नगर पालिका परिषद टांडा के जेई नितीश कुमार मौर्य ने बताया कि सड़को का टेंडर हो चुका है जल्द ही सड़को का निर्माण शुरू हो जायेगा।