Ayodhya

टांडा : पत्नी ने ही अपने पति पर प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने पर दर्ज कराया मुकदमा

टांडा (अंबेडकर नगर) पत्नी ने ही अपने पति पर प्रताड़ित करने गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर दर्ज कराया मुकदमा. दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थनी चंदा उपाध्याय पुत्री शिव प्रसाद उपाध्याय ग्राम कादीपुर पोस्ट कटघरमूसा तहसील जलालपुर थाना मालीपुर जनपद अंबेडकरनगर की निवासिनी है प्रार्थिनी चंदा उपाध्याय पत्नी अमित पांडे पुत्र रूपचंद पांडे ग्राम बलरामपुर पोस्ट भड्सरी जनपद अंबेडकर नगर की निवासिनी है मेरी शादी दिनांक 28/11/2017 को परिवार की सहमति से कराई गई थी मेरे पति अमित पांडे आए दिन मुझे प्रताड़ित करते है.

दारू पीकर मुझे और मेरे परिवार को गाली देते हैं मुझे मारते पीटते हैं 2-बार मेरी जान लेने की कोशिश भी कर चुके हैं दूसरी कई औरतों के साथ मेरे पति अमित पांडे के नाजायज संबंध है इतना ही नहीं अमित पांडे पूर्ण रूप से अत्यधिक नशे के आदती हैं अगर मैं उन्हें रूकती है तो पति हूं तो मुझे मारते पीटते हैं और घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देते हैं29/06/2022 को भी मुझे मारने की पूर्ण रूप से कोशिश किए और डाटा केबल से मेरा गला दबाए.

किसी तरीके से मैंने खुद का बचाव किया और मेरा फोन छीन लिया जिससे कि मैं अपने घर पर किसी को हुई घटना की सूचना ना दे सके अमित के सो जाने पर मैं जैसे तैसे 3:00 बजे सुबह फोन लेकर आई और घर सूचना दी30/06/22 से मैं अपने मायके बच्चों के साथ गुजारा कर रही हूं अतः आपसे निवेदन है कि मेरी सहायता करें और मेरा प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें जिस पर थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर ने मुकदमा अपराध संख्या 169/22/अंतर्गत धारा498,323,504,506, के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!