Ayodhya

टांडा तहसील क्षेत्र के बाढ से घिरे कई गाव का जिला अधिकारी ने दौरा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

टाडा( अम्बेडकरनगर) । सरयूनदी का जलस्तर अत्यधिक बड जाने से टांडा तहसील क्षेत्र के बाढ घिरे कई गाव का जिला अधिकारी दौरा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा तथा तहसीलदार टांडा के साथ आज महरीपुर गांव तथा औसानपुर बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों से बात की गई।

साथी नायब तहसीलदार टांडा के द्वारा केवटला तथा ढेकवा गांव में बाढ़ राहत कार्यों को कराया गया। जिन लोगों के घर में पानी आ गया है या जो घर सभी ओर से पानी से घिर गए हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

जिन लोगों को खाने की दिक्कत है उन्हें कच्चा तथा पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। पशुओं के लिए भी भूसे तथा हरे चारे की व्यवस्था की गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!