Ayodhya

टांडा के मेला गार्डेन में 12 फरवरी को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम, तैयारियां हुई तेज

टांडा(अम्बेडकरनगर)सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन मेला गार्डन थिरूआपुल पर होने जा रहा है जिसमे लगभग 25 वर वधु का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जायेगा प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह को निजी कारणो की वजह से 12 फरवरी दिन रविवार को मेला गार्डन में आयोजित किया जायेगा जिसमे आप सभी गणमान्य लोग उपस्थित होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करे ।

12 फरवरी को होने वाले इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह में नगर ही नही बल्कि जिला व प्रदेश के सभी गणमान्य लोग उपस्थित होकर इन वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके खुशमय जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे इस 20वे सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है।

आगामी 12 फरवरी को आयोजित होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए 54 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसकी विधिवत जांच सेवाहि धर्म टीम द्वारा की गई जिसमें 25 जोड़ों का प्रपत्र सही पाया गया है। जांच के दौरान 04 दिव्यांग, 03 की मां नहीं हैं, 04 के पिता नहीं है, 02 के माता पिता दोनों नहीं हैं तथा एक विधवा का भी विवाह कराया जाएगा।

सैकड़ो लावारिश लाशो का अन्तिम संस्कार

बताते चलेंकि अभी तक एक हजार से अधिक गरीब व असहाय बालिकाओ का विवाह कराया जा चुका है इसके साथ ही भूखों के लिए प्रतिदिन सुबह शाम भोजन बैंक के माध्यम से लगभग 35 हजार लोगों को भोजन की व्यवस्था देने और सैकड़ो लावारिश लाशो का अन्तिम संस्कार , हजारो जरूरतमन्द परिवार के बेटियों की शादी में उपहार स्वरूप समान देने का कार्य किया जा रहा है।

कोरोना काल में लोग अन्तिम संस्कार करने से डरने लगे ऐसे में लोगो का अन्तिम संस्कार समाजसेवी धर्मवीर बग्गा ने किया इस दौरान उनको भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और लोगो की सेवा में लगे रहे उनके इन्ही सब कार्यो की वजह से जनपद ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों में भी जिनमे सम्मानित किया जा चुका है.

समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को पंजाब में फख़्र हिदुस्तान अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल राम नाईक द्वारा अम्बेडकरनगर रत्न व शाने अवध के साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दर्जनो बार सम्मानित किया जा चुका है.

इससे पहले भी जनपद स्थापना दिवस के मौके पर मनाए जा रहे अम्बेडकरनगर मोहत्सव में उनको अम्बेडकरनगर रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 05 लोगों को शाने अवध सम्मान व जनपद के विशिष्ट लोगों को हीरोज़ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!