Ayodhya

ज्योतिपुर समैसा गांव के घर में अजगर देख मचा हड़कंप

  • ज्योतिपुर समैसा गांव के घर में अजगर देख मचा हड़कंप

मालीपुर।अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर समैसा गांव के घर में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की सूचना आम होते ही देखने वालो की भारी भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर ले गई और नजदीक के जंगल में छोड़ दिया। रविवार को ज्योतिपुर समैसा गांव निवासी परशुराम निषाद के घर में अजगर टहलते हुए परिजनों ने देखा। घर में अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।वन विभाग के मोहनलाल कन्नौजिया अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और अजगर को बोरे में भरकर नजदीक के जंगल में छोड़ दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!