जेवरात व नगदी समेत नाबालिक बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज

जलालपुर अंबेडकर नगर। नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से नकदी और गहने समेत भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला जलालपुर सर्किल अंतर्गत मालीपुर थाने के एक गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को जनपद के थाना आलापुर स्थित गांव मकरही निवासी सूरज, बीते गुरुवार की दोपहर 2 बजे बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया। नाबालिग लड़की द्वारा घर में रखे उसकी मां के जेवर तथा नकद रूपयों को भी अपने साथ ले जाया गया। पीड़ित पिता के अनुसार पड़ोसी गांव का लड़का राहुल उसकी पुत्री का सहपाठी है तथा आरोपी युवक सूरज से उसकी अच्छी दोस्ती है। आरोपी सूरज अक्सर राहुल के घर आता जाता था। पिता ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात सूरज द्वारा उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन करके उसकी पुत्री के कब्जे में होने की जानकारी दी और किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है ।काफी खोज बीन करने के उपरांत भी पुत्र का पता न चलने पर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिग लड़की के तलाश प्रारंभ कर दी है।