जुआ अड्डों पर बेखौफ बाजी लगवा रहे खिलाड़ी, अकबरपुर पुलिस पर संरक्षण का आरोप

-
जुआ अड्डों पर बेखौफ बाजी लगवा रहे खिलाड़ी, अकबरपुर पुलिस पर संरक्षण का आरोप
अम्बेडकर नगर।
पुलिस की मिलीभगत से एक बार पुनः अकबरपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन जोर-शोर हो गया है। जिसमें प्रतिदिन कई लाख रुपए का वारा-न्यारा हो रहा हैं। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर का हैं। जहाँ पर दोपहर से लेकर पूरी रात्रि जुए का संचालन बेखौफ होकर धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्राम के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उक्त जुए के अड्डे पर दूर दराज से लोग जुआ खेलने के लिए इकट्ठा होते हैं अड्डे के बाहर सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन खड़ी रहती है जिससे ग्राम के लोगों को भी भय बना रहता है।
उक्त अड्डे पर अधिकांशत: नवयुवक व्यापारी सहित तमाम लोग अपने पैसे को दो-चार गुना करने के लालच में शिकार हो रहे हैं और तमाम प्रकार के अपराध कर रहे हैं। उक्त जुआ का अड्डा चलने से जिले में छोटी चोरियों की भरमार हो गई है। सूत्रों के बताए जाने के अनुसार उक्त अड्डे के संचालन की जानकारी कोतवाली अकबरपुर पुलिस सहित क्षेत्र के दरोगा सहित सिपाहियों को भी है लेकिन मोटी रकम मिलने के कारण वह सभी चुप्पी साधे हुए हैं और कार्रवाई करने से कतराते हैं।
आपको बताते चले कि पूर्व में भी कोतवाली क्षेत्र में जुए का संचालन जोर शोर से किया जा रहा था लेकिन उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा छापा मारकर यह संचालन बंद कराया गया था जो कि लगभग काफी दिन तक रहा पूर्व में रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने भी अपने कार्यकाल में यह कार्य नहीं होने दिया लेकिन उनका गैर जनपद स्थानांतरण होने के पश्चात पुनः जुवा माफिया द्वारा यह कार्य और जोर जोर से शुरू कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालन करने वाले बैठकी के नाम पर खेलने वालों से पहले ही पांच सौ रुपये ले लेते हैं और फिर उसके बाद नाल की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जिस वजह से उक्त अड्डे का संचालन कर रहे लोगों को प्रतिदिन लाखों रुपए का फायदा होता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालन कर रहे लोग वहां पर खेलने वालों को 10% के हिसाब से ब्याज पर पैसा देते हैं और फिर दूसरे दिन अपनी दबंगई दिखाते हुए पैसे की वसूली करते हैं पैसा ना दे पानी की स्थिति में बकायेदारों के साथ तरह-तरह की बदसलूकी भी की जाती है। इस संबंध में पत्रकार द्वारा अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और यह संचालन जोर से अभी भी चल रहा है।