जिले को पर्यटन मानचित्र में स्थापित व सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने की दिशा में श्रवण क्षेत्र महोत्सव का आयोजन..देखें Video

अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर को पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के उद्देश्य से संस्कार भारती व श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास के संयुक्त तत्वाधान में श्रवण क्षेत्र महोत्सव का दिनांक 2 फरवरी से 6 फरवरी पांच दिवसीय विविध सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन किया जाएगा | जिस महोत्सव में मीना बाजार,कला गांव,स्थानीय मेले की भी व्यवस्था स्थानीय जनों के मनोरंजन के लिए की गई है|
विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस महोत्सव का आगाज होगा उसी क्रम में पहला कार्यक्रम 2100 मातृ शक्तियों के दुरदुरिया पूजन का कार्यक्रम रखा गया है श्रवण क्षेत्र महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय जयवीर सिंह करेंगे |श्रवण क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की दिशा में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा |
वाराणसी से अयोध्या जाते हुए सभी श्रद्धालुओं को श्रवण क्षेत्र एवं शिव बाबा धाम जाने का अवसर मिले इस कारण दोनों स्थानों को बनाना तथा तथा पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना प्रमुख उद्देश्य है आयोजक डॉ अनुपम पांडेय ने बताया कि वैश्विक स्तर पर अयोध्या का एक हिस्सा अधूंरा न रह जाए जिसके लिए पर्यटक स्थलों में श्रवण क्षेत्र तथा शिव बाबा धाम को स्थापित करना है.
श्रवण क्षेत्र महोत्सव की तैयारी बैठक कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सरसंघचालक ओमप्रकाश काबरा जी व विचार परिवार जिला प्रचारक शैलेंद्र जी के मार्गदर्शन में शिव बाबा में की गयी प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, श्रवण क्षेत्र महोत्सव मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय,मुख्यसंयोजक शुभम अग्रहरि,अरूण द्विवेदी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।