Ayodhya

जिले के कथित भाजपा नेता पर पीड़ित ने लगाया नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

  • पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की जांच एवं कार्यवाही की मांग

अम्बेडकरनगर। जिले के कथित भाजपा नेता द्वारा नौकरी के नाम पर एक लाख रूपये शिक्षित बेरोजगार से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। पीड़ित यशवन्त चन्द्र पुत्र निन्हू प्रसाद ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि वह अकबरपुर थानान्तर्गत हाजीपुर मरूई का रहने वाला है। दो साल पहले उसकी मुलाकात कथित भाजपा नेता राजेश्वर पुत्र परदेशी जो इसी थाना क्षेत्र में स्थित है,मुलाकात हो गयी। कथित भाजपा नेता ने यह कहते हुए कि उसकी पकड़ पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं में हैं। यदि नौकरी चाहते हो तो 5 लाख रूपये दो विद्युत विभाग में भर्ती करवा देगें। लालच में आकर आनलाइन 52 हजार पांच सौ और 45 हजार नगदी भुगतान कर दिया। शेष रकम उनके द्वारा नौकरी मिल जाने के बाद दिये जाने की बात कही गयी थी किन्तु नौकरी नहीं मिल पायी। निराश व हताश होकर जब दिये रकम की मांग करने लगा तो कथित भाजपा नेता द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो भी रकम लिये हैं वह पार्टी फण्ड में जमा हो चुका है। ऐसी दशा में अब वापस होना सम्भव नहीं है। बार-बार तगादा करने पर कथित भाजपा नेता द्वारा भाग जाओ अन्यथा जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा है कि कथित भाजपा नेता यह भी धमकी दे रहा है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा। वर्तमान में प्रशासन और सरकार हमारे हाथ में है। कथित भाजपा नेता की इस धमकी से आहत पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है जिसमें उसे न्याय का आश्वासन दिया जाना बताया जा रहा है।

मामले की जांच कराकर होगी कार्यवाही-क्षेत्राधिकारी
उक्त के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है किन्तु यदि इस तरह से नौकरी के नाम पर बेरोजगार का ठगी का शिकार बनाया गया है तो यह गंभीर अपराध है, जांच कराकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!