जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

-
जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
अम्बेडकरनगर। विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान आफ एक्शन के अनुपालन में राम सुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कि निर्देशानुसार संयुक्त जिला चिकित्सालय, में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर में डा. ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय रमेश राम त्रिपाठी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल शरद पाण्डेय, असिस्टेट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, बुतूल जेहरा, असिस्टेट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। शरद पाण्डेय असिस्टेट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि आजकल की इस दौड़ती भागती जिंदगी में हर कोई मानसिक दबाव से गुजर रहा है.
लेकिन बहुत कम लोग ही इसे अहमियत देते हैं इस अनदेखी के कारण वह मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, एंजाइटी से लेकर हिस्टीरिया, डिमेशिया, फोबिया जैसी मानसिक बीमारी का शिकार हो जाते हैं दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को समझाने के लिये आज के दिन यानी 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
भारत सरकार ने देश में मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभाव को कम करने के लिये वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की। मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम है ‘‘मानसिक स्वास्थय एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है।