जानलेवा हमले के आरोपियों पर मालीपुर पुलिस मेहरबान. न्यायालय में हाजिर होने का दे रही मौका

-
बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी दे चुके हैं थानेदार. फिर भी आरोपियों का हौसला बुलंद
अंबेडकरनगर।जानलेवा हमले के आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी जग जाहिर हो गई है।बाबा के बुलडोजर का डर भी आरोपियों का हौसला तोड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। जनचर्चा है कि पुलिस अब आरोपियों से सांठ गांठ कर उन्हे गिरफ्तार करने के बजाय अदालत में हाजिर होने का मौका दे रही है। जानलेवा हमले में आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची मालीपुर पुलिस के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपी थाने नहीं पहुंचे पुलिस समर्पण का इन्तेजार करती रही।
मालीपुर थाना के भिसवा चितौना गांव में बीते 19 फरवरी शाम को सब्जी लेकर लौट रहे मोनू उर्फ चंद्रप्रकाश तिवारी को गांव के ही 6 दबंगों ने पहले हत्या करने के लिए अवैध तमंचा से फायर किया था किंतु गोली मिस हो गई थी।गोली मिस होने के बाद दबंगों ने लाठी डंडा रॉड और धारदार हथियार से हमला बोल दिया था।हमला में युवक का दोनो हाथ पैर और पसलियां टूट गई और युवक बेहोश हो गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बेहोशी की हालात में नगपुर अस्पताल भेजा था जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।युवक का इलाज आज भी चल रहा है। युवक के पिता राम सुरेश की तहरीर पर पुलिस ने राकेश, मोनू, मित्रसेन समेत अन्य तीन के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना के बाद से उक्त सभी आरोपी फरार है पुलिस उन्हे ढूंढ नही पा रही है।सोमवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर के साथ आरोपियों के घर पहुंचे। वहां मौजूद महिलाओ से शालीनता से बात किया और कहा कि उक्त सभी आरोपी यदि थाना में मंगलवार 10 बजे तक हाजिर नहीं होते है तो बुलडोजर से घर आदि तोड़ दिया जाएगा। थानाध्यक्ष मालीपुर राकेश कुमार ने बताया जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।