Ayodhya

जानलेवा हमला समेत गंभीर मुकदमे के आरोपियों पर कार्यवाही से कतरा रही पुलिस

 

 

अंबेडकरनगर। हत्या का प्रयास, फायरिंग समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुक़दमे में पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से गुरेज कर रही है। घटना घटित हुए और आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए तीन सप्ताह होने को है किंतु पुलिस की कार्यवाही सिफर रही है।इस दौरान पीड़ित पुलिस अधीक्षक से जान माल की गुहार लगा चुका है।घटना मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर में बीते 22 अप्रैल को घटित हुई थी। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के नगरी गांव निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र अशोक सिंह 22 अप्रैल की शाम को अपनी हार्वेस्टिंग मशीन से मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर गांव में गेहूं की कटाई कर रहे थे। तत्समय मशीन के साथ चचेरा भाई प्रखर सिंह पुत्र अनिल सिंह और चालक और हेल्पर थे। मशीन गेहूं की कटाई कर रही थी और चेहरा भाई प्रखर मेड पर बैठा हुआ था।इसी बीच गांव के प्रथमेश सिंह गप्पू पुत्र तेजवंत सिंह प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर अपनी बरूना कार और बाइक से सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के मसूरन गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र अज्ञात, चन्नीपुर गांव निवासी नामित सिंह पुत्र अज्ञात, मालीपुर थाना के नेमपुर गांव निवासी हलचल तिवारी पुत्र अज्ञात, जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली के गैरवाह गांव निवासी आकाश सिंह पुत्र अज्ञात, अखण्डनगर थाना के बडोरा गांव निवासी अगनू यादव पुत्र अज्ञात तथा नगरी गांव का समीर पुत्र जाहिद खान आए और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मेड पर बैठे चचेरे भाई की लाठी डंडा हाकी से मारने लगे। जब मै बचाने दौड़ा तो प्रथमेश सिंह ने कमर से असलहा निकाल कर भाई के ऊपर हत्या के उद्देश्य से फायर कर दिया। हम लोगों ने मशीन के नीचे घुसकर जान बचाई।कई फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास मौजूद किसान भागने लगे। वहां दहशत का माहौल बन गया।उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को गेहूं के खेत में फायर के बाद मिली कारतूस के खोखे को साक्ष्य के तौर पर दिया गया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा तो दर्ज किया किंतु उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया गया। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!