जाति सूचक गाली देने और सरौता से हमले में आरोपियों के खिलाफ केस

अंबेडकरनगर। जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए सुपारी काटने वाले सरौता और लोहे की राड से हमला करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध भीटी पुलिस ने एससी एसटी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भीटी कोतवाली के गोविंदापुर कुंडवा निवासी विजय कुमार पुत्र भगवानदीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 15 मई की सुबह 11 बजे खजुरी बाजार स्थित छोटू वर्मा की पान की दुकान पर पान खाने गया था। ततसमय इटवा गांव के वहां मौजूद रमा शंकर और हनुमान वर्मा पुत्रगण राम तीरथ अनायास ही जाति सूचक गाली गलौज देने लगे।जब मैने विरोध किया तो दुकानदार छोटू वर्मा ने मेरे साथ रहे तेजापुर के सत्यम पुत्र मायाराम पर सरोते से हमला कर दिया जिससे उनके नाक मुंह आदि स्थानों पर चोटे आई। वहां मौजूद रमाशंकर और हनुमान ने रॉड से मारा जिससे सिर फट गया और शरीर पर चोटें आई। सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आती उक्त लोग जान से मारने की विधि देने लगे। पुलिस ने दलित की तहरीर पर तीन के विरुद्ध एससी एसटी धारदार हथियार से मारपीट हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।