Ayodhya

जश्न मीलाद सादकीन में अकीदतमंदो का उमड़ा हुजूम

जश्न मीलाद सादकीन में अकीदतमंदो का उमड़ा हुजूम

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नगर व क्षेत्र में सप्ताह भर से जारी जश्न ईद-ए-मिलादुन्नबी के क्रम में जाफराबाद स्थित छोटे इमामबाड़ा में अंजुमन जाफरिया युवा इकाई द्वारा आयोजित जश्न मीलाद सादकीन में अकीदतमंदो का हुजूम उमड़ा। तरही व नातिया कलाम के माध्यम से अंजुमनो ने हजरत मुहम्मद साहब व हजरत इमाम जाफर-ए-सादिक अलैहिस्सलाम की शान में कसीदे पढ़े।

कार्यक्रम में अंजुमन गुंचा जाफरिया,अंजुमन जुल्फेकार हैदरी,मजलूमिया, अंजुमन पंजतनी, अजादार हुसैनी,अंजुमन अंसार हुसैनी मुबारकपुर, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर,अंजुमन मासूमिया, समेत दर्जनों अंजुमनो ने तरही कलाम पेश कर दाद व तहसीन हासिल किया। कार्यक्रम का आगाज मास्टर शरीफ अहमद की तलावत कलाम पाक से हुआ। डाक्टर अब्बास मेहंदी नयुरो ने हजरत मुहम्मद साहब व हजरत इमाम जाफर-ए-सादिक अलैहिस्सलाम के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया। उर्दू साहित्य में खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके अंसर जलालपुरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एक ही तारीख में दो मासूमों का जन्मदिन हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम का संचालन वारिस जलालपुरी व मौलाना जवाद ने संयुक्त रूप से किया। जीशान जलालपुरी ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वफा अब्बास, फिदा अब्बास,मोहम्मद सामिक,साहिल,आकिब, फरमान,आसिम, सैफ शोऐब, अली अब्बास आदि ने सहयोग किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!