Ayodhya

जलालपुर :राजस्व महकमा की भू-माफियाओं पर बरस रही कृपा, शिकायतों में झूठी रिर्पोट का सिलसिला जारी

  • जलालपुर :राजस्व महकमा की भू-माफियाओं पर बरस रही कृपा, शिकायतों में झूठी रिर्पोट का सिलसिला जारी
  • तहसील क्षेत्र में गरीबों समेत सरकारी जमीनों पर बेखौफ हो रहा है अवैध कब्जा
  • नायब से लेकर तहसीलदार व एसडीएम के फोन न उठने से फरियादी परेशान

जलालपुर,अंबेडकरनगर। तहसील के भू-माफियाआें के विरुद्ध तहसील प्रशासन के नरम रुख से उनकी चांदी हो गई है। शिकायत के बाद भी राजस्व प्रशासन इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। सरकारी जमीनों को खाली कराने और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की सैकड़ों शिकायतों पर फर्जी व मनगढ़ंत आख्या लगा कर प्रकरण को निस्तारित कर दिया जा रहा है। ऐसे ही कुछ मामलों का विवरण निम्नवत है जिससे राजस्व प्रशासन की मंशा आसानी से समझा जा सकता है।

1-तहसील के लाभापार ग्राम पंचायत में बंजर खाता की जमीन 16 बिस्वा का रकबा दर्ज है। इसी जमीन के कुछ अंश पर गांव के ही एक दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं यहां स्थित तालाब जिसका चयन अमृत सरोवर के रूप में किया गया है इस पर भी अवैध अतिक्रमण है। ग्राम प्रधान अमित कुमार बीते 6 माह से बंजर खाता और तालाब की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने तथा पैमाइश की शिकायत करते चले आ रहे हैं। हल्का लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचते हैं एक फोटो खींचकर उसी को आधार बनाकर प्रकरण में फर्जी आख्या लगाकर मामले को निस्तारित दिखा दे रहे हैं। किंतु भू-माफिया के रसूख के आगे जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने में बेबस नजर आ रहे है।उक्त सरकारी जमीनों का पैमाइश के अभाव में गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए बनने वाले आरसीसी सेंटर का निर्माण जहां अधर में है वहीं तालाब की पैमाईश नहीं होने से मनरेगा के मजदूर काम के अभाव में बैठे हुए हैं।

बीडीओ जलालपुर ने तहसील को पत्र भेजकर सरकारी जमीन को खाली कराने की मांग की है किंतु पत्र फाइल की शोभा बढ़ा रहा है। 2-तहसील के रुकनपुर ग्राम पंचायत में खेलकूद मैदान के लिए जमीन आरक्षित है। इसी खेल के मैदान की जमीन पर पूर्व में एक श्रीवास्तव परिवार अवैध रूप से विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया। इसी खेल के मैदान को विकसित करना है। ग्राम प्रधान दयाशंकर राजभर बीते 8 माह से खेल कूद के मैदान पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की शिकायत और मांग कर रहे हैं किंतु अवैध अतिक्रमण कर्ता के प्रभाव में तहसील प्रशासन पंगु बन गया है। अवैध भूमाफिया पंचायत विभाग का अधिकारी बताया जा रहा है।

3-जफरपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग से सटी तालाब तक सरकारी चकमार्ग पर पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है। इस नाली से दो दर्जन से अधिक परिवारों के घरों से निकल रहा पानी तालाब तक जाता है। इसी नाली को गांव का एक व्यक्ति बांध लिया है। जिसके वजह से घरों से निकल रहा पानी अब घरों में ही जमा होने लगा। गांव निवासी भाजपा नेता केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी परिवारों से हस्ताक्षर कराकर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया किंतु कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। बार-बार की गई शिकायत पर कानूनगों और और लेखपाल मौके पर पहुंचे फोटो खींचकर वापस लौट गए। पानी निकासी की व्यवस्था जस की तस है। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह के सीयूजी पर फोन किया गया उन्होंने रिसीव नहीं किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!