Ayodhya

जलालपुर में बड़ा चमत्कार : पहली डिलीवरी में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

 

 

जलालपुर, आंबेडकर नगर।जलालपुर कस्बे के परिवार हॉस्पिटल में शनिवार को एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देख लोग दंग रह गए। कस्बे की रहने वाली रिंकी गौड़ ने अपने पहले गर्भधारण में ही महज 7 महीने 20 दिन पर नॉर्मल डिलीवरी के जरिए तीन स्वस्थ बच्चों – दो पुत्रियां और एक पुत्र – को जन्म दिया।जानकारी के मुताबिक महिला को सुबह लगभग 7:30 बजे प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल लाया गया था। जांच में पता चला कि पानी की थैली फट चुकी है। इस परिस्थिति में अस्पताल की डॉ. अनामिका सिंह ने धैर्य और अनुभव का परिचय देते हुए महिला की सफल नॉर्मल डिलीवरी कराई।महिला ने 5 से 10 मिनट के अंतराल पर तीनों बच्चों को जन्म दिया। संचालक डॉ. अंकित सिंह ने बताया कि समय से पहले जन्म लेने के कारण बच्चों का वजन कुछ कम है, इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि जच्चा और बच्चा सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस अद्भुत घटना के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और क्षेत्र में इस चमत्कार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!