Ayodhya

जलालपुर बार चुनाव 11 को, सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर

  • जलालपुर बार चुनाव 11 को, सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बार संघ के चुनाव की तिथि घोषित होते ही वकीलों में चुनावी सरगर्मी बढ गयी है।चुनाव की तिथि 11 अगस्त को तय की गयी है। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और 3.30 बजे से मतगणना शुरू होगा। तत्पश्चात परिणाम घोषित किया जायेगा।मंगलवार को मतदाता सूची आपत्ति एवं निस्तारण के बाद प्रकाशित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी पूर्व बार अध्यक्ष शिवधारी यादव ने बताया कि नामांकन 2 व 3 अगस्त को किया जायेगा। नामांकन पत्रो की जांच 4अगस्त को तथा नामांकन पत्रो की वापसी 5अगस्त को होगा। इस चुनाव मे कुल 124 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव अधिकारी के सहयोग के लिए देवानंद द्विवेदी सहायक चुनाव अधिकारी का पदभार संभालेंगे। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार की सम्भावना जताई जा रही है। सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी जोरो से चल रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!