Ayodhya

जलालपुर निवर्तमान चेयरमैन ने प्रचार के दौरान गिनाई कार्यकाल की उपलब्धियां

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के प्रति कमर हयात ने अपने कार्यकाल में कराए गए कार्य का प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता को बताया और यह दावा किया कि मेरे ऊपर कोई एक पाई के भ्रष्टाचार का आरोप साबित कर दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में नगर पालिका से जलालपुर में लगातार चौमुखी विकास किया है। बहुत से ऐसे कार्य किए जो आम जनमानस के लिए मूलभूत जरुरते थी जिसमें मोहल्ला गंजा, उसमापुर, काजीपुरा, पश्चिम तरफ शिवम कॉलोनी, पांडे कॉलोनी जौकाबाद, घसियारी टोला, सहित जाफराबाद, साहब तारा, पश्चिम तरफ सहित क्षेत्र के हर वार्ड में जल निकासी के लिए नए नाले का निर्माण, व टूटे और क्षतिग्रस्त नाली और नाले का पुनर्निर्माण कराया गया, जहां जहां सड़के खराब हो चुकी थी वहां वहां सड़कों को दोबारा बनवाए जाने से कार्य किया गया|

उर्दू बाजार स्थित जनता पुल जो पूरी तरह से प्राणघातक रूप में बना रहता था आए दिन रेलिंग न होने के कारण नदी में गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो जाते थे यहां तक की मृत्यु हो जाती थी जिसको देखते हुए पूरे पुल की रेलिंग कराई गई| जमालपुर चौराहा, जीजीआईसी स्कूल, रामगढ़ रोड, नगपुर की तरफ जाने वाली मार्ग, व यादव चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाकर नगर को प्रकाशमय बनाने का कार्य किया गया| सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह कूड़ेदान लगाया गया| सबसे बड़ी बात कि जलालपुर नगर पालिका को एक आदर्श नगर पालिका घोषित कराने का कार्य किया गया।

पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने नगर की जनता से एक बार दुबारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर जीत का सेहरा बांधने की अपील किया और साथ ही कहा कि आने वाले समय में जलालपुर नगर में एक बस स्टॉप, पूरे नगर पालिका के जो 9 वर्ग किलो मीटर है उसकी लाइटिंग, आई लव जलालपुर सिगनेज, रोड पेंटिंग, पार्क बनवाने और उनके सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा.

जलालपुर नगर में पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए दो बड़ी वा चार अदद 10 एचपी की टयूबल निर्माण जरूरत के हिसाब से मोहल्लों में लगाए जाएंगे और लोगों के घर तक पाइप लाइन का विस्तार कराया जाएगा| जहां जहां स्थान उपलब्ध होंगे वहां आवश्यकतानुसार बारात घर का निर्माण कराया जाएगा।

आवश्यकता अनुसार सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जलालपुर नगर क्षेत्र के एक खेल स्टेडियम के लिए जमीन तलाश कर स्टेडियम बनवाया जाएगा। इसी तरह नदी के किनारे घाटों का निर्माण और उनका सौंदर्यीकरण कर नगर को नई पहचान देने का कार्य किया जायेगा|

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!