Ayodhya

जलालपुर तहसील परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता गोष्ठी आयोजित

जलालपुर, अंबेडकर नगर।जलालपुर के तहसील सभागार परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जन जागरण के उद्देश्य से विधिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों समेत विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं आशा बहू और आंगनवाड़ी कार्यकत्री शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज कमलेश कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इससे पूर्व एसडीएम हरि शंकर लाल की अगुवाई में खेतराधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाल समेत अधिकारियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला चिकित्सक डॉ रमा वर्मा ने महिलाओं की माहवारी, रक्तस्राव, कैंसर समेत विभिन्न बीमारियों को लेकर जागरूक किया और समय पर इलाज की महत्ता को बताते हुए स्वस्थ जीवन की अवधारणा के बारे में जानकारी दी।

बाल विकास परियोजना कार्यालय से आई शिव देवी ने सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा गर्भवती महिलाओ के पोषण एवं बच्चियों के पढ़ाई, शादी आदि से संबंधित सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उप जिला अधिकारी हरिशंकर संविधान में प्रदत्त महिला अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए साक्षरता की अलख जगाई। मिशन शक्ति जलालपुर इंचार्ज कांस्टेबल प्रीति मिश्रा व मालीपुर इंचार्ज रेशमा ने महिला सुरक्षा से संबंधित आपातकालीन नंबरों 1076, 1090, 112, 102, 1098 की महत्ता से लोगों को अवगत कराया।

लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की असिस्टेंट बुतूल जहरा ने पारिवारिक कानून, विवाह और तलाक, भरण पोषण, घरेलू हिंसा, अपहरण और लैंगिक अपराधों से बालिकाओं के संरक्षण के विषय पर चर्चा की। जन शिक्षण केंद्र की सचिव पुष्पा पाल आजकल बहुचर्चित ज्योति मौर्या आलोक मौर्या और मनीष दुबे पर महिलाओं और छात्राओं से चर्चा की।

क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने सूर्यास्त के बाद महिलाओं को गिरफ्तार न करने समेत मुफ्त कानूनी सहायता सेवाएं जमानती और गैर जमानती अपराध के बारे में लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए अपर जिला जज ने महिला अधिकारों और महिला समानता के मुद्दे पर विधिक संरक्षण को लेकर जानकारी दी।

उपस्थित छात्राओं को बिल्कुल भी पुरुषों से कमतर ना होने की बात कहते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी साथ ही यह कहा कि कानून और पूरा सिस्टम उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण केंद्र कुटियवा बेवाना की पुष्पा पाल ने किया। इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार देव आनंद तिवारी समेत तहसील प्रशासन के लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!