जलालपुर तहसील दिवस में फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत, समाधान का दिए आश्वासन

जलालपुर. नगर निकाय चुनाव के बाद आचार संहिता हटी तो प्रशासन द्वारा तहसील सभागार में एसडीएम हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू कराया गया। जानकारी के अभाव एवं कम प्रचार प्रसार के वावजूद काफी बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे तथा संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायतों को दर्ज कराया।
इस दौरान एसडीएम ने शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। जलालपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मथुरा रसूलपुर निवासी राम आसरे पुत्र केकई ने बताया की अपने खेत की पैमाइस के लिए बीते चार साल से हकबरारी का मुकदमा चल रहा है लेकिन अभी तक इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है.
रसूलपुर बाकरगंज निवासी बाबा वीरेंद्र दास त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा तालाब की जमीन खेल मैदान झिलमिल ताल अन्य जगहों पर कब्जा कर लिया गया जिस अतिक्रमण कराए जाने के लिए दर्जनों बार प्रार्थना पत्र तहसील स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के अधिकारियों को दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, वही पेठिया निवासी बुधिराम यादव पुत्र धनीराम ने बताया कि मेरे जमीन पर 5 साल से मुकदमा चल रहा था लेकिन विपक्षी के द्वारा प्रशासन के मिलीभगत से विवादित भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा लिया गया.
जिसे खाली कराए जाने हेतु तहसील दिवस में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है| एस तरह से दर्जनों लोगो ने न्याय की आस में तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सम्बंधित अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है|
निकाय चुनाव के होने के प्रथम तहसील समाधान दिवस के कुल 91 मामले आये जिसमे 3 मामले को तुरंत निस्तारण कर दिया गया| अन्य प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया|