Ayodhya

जलालपुर की जालिम पुलिस नाबालिक को लॉकअप में डालकर कर रही खेल

👉न्यायालय में विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास
👉फावडा,लाठी-डंडों से गोलबंद होकर दबंगों ने किया पीड़ित परिवार पर प्रहार
👉सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के एक नाबालिक को भी लॉकअप में डाल दिया

अंबेडकर नगर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अरई में एक मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित परिवार पर कहर बनकर टूट पड़े गोलबंद दबंगों की टोली। कई लोगों को किया घायल।

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अरई में एक विवादित भूमि का मामला लगभग 2007 से न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है जोकि एक पक्ष (पीड़ित) का दावा है कि भूमि की खतौनी नवाब अली,चिराग अली, अकबर अली और अशरफ अली के नाम है जिससे लगभग 10 वर्ष पहले इन भाइयों ने मिलकर खरीदा था।

जिसमें अशरफ अली कि लगभग 2 महीने पहले मृत्यु हो चुकी है। तकरीबन तीन साल बाद इसी भूमि पर गांव के ही कुछ मनबढ दबंग लोगों ने जबरन दावा करते हुए भूमि को अपना बताया और फिर भूमि पर लगभग 2007 में मुकदमा कर दिया जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। के बावजूद अपनी गंदी नियत पाले इन दबंगों ने आज इस विवादित भूमि पर अपनी गलत नियत दिए गोरबंद तरीके से अवैध कब्जा करने का प्रयास नाकाम कोशिश किया।

गांव के दबंग मनोज यादव,अखिलेश,राकेश, सुरेश, अभिषेक, रामकुमार और राममिलन जबरन भूमि पर मिट्टी गिरवाकर उस पर अपना हक जताने का नाकाम कोशिश करने लगे, जिसका विरोध जब पीड़ित पक्ष ने किया तो यह सभी मनबढ दबंग गोलबंद होकर फावड़ा, लाठी-डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया.

जिसमें पीड़ित परिवार के कई सदस्यों को चोट भी आई है जिसमें तीन महिलाएं अमीना खातून, सरवर जहां, शायमा खातून के अलावा दो पुरुष को भी चोटें आई हैं। देखते ही देखते दबंग की तरफ से घर की महिलाओं ने भी धावा बोल दिया अपनी जान बचाने के लिए पीड़ित परिवार ने डायल हंड्रेड की पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी इन गोलबंद दबंगों ने अपनी नाकाम कोशिश को जारी रखा।

हालात बिगड़ता देख लगभग दर्जन भर जलालपुर पुलिस भी आ पहुंची किंतु इन मनबढ दबंगों का नाकाम प्रयास जारी रहा मानो कि पुलिस का कोई खौफ ही ना हो। जलालपुर पुलिस ने पीड़ित पक्ष से नवाब अली पुत्र अलीजान उम्र लगभग (52), सिराज अली पुत्र अलीजान उम्र लगभग (36),मोहम्मद कैफ पुत्र मेहदी हसन उम्र लगभग (13) वर्ष और विपक्षियों की तरफ से मात्र तीन लोगों को ही पकड़कर थाने ले आई।

पीड़ित की तरफ से पकड़े गए तीन लोगों में एक नाबालिग है जिसकी उम्र लगभग (13-14) वर्ष बताया जा रहा है। और उसी नाबालिक की आड़ में पीड़ित पक्ष को थाने में पुलिस प्रताड़ित कर रही है। जबकि विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है।

एक नाबालिक को ढाल बनाकर पीड़ित परिवार के साथ आखिरकार जलालपुर पुलिस क्या करना चाह रही है और ना जाने कौन सा तमगा पाना चाहती है। एक नाबालिक को शाम से लॉकअप में डालकर रखना मानों कि जलालपुर पुलिस के लिए मेडल दिलाने का काम करेगा।

न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश आखिरकार किसके संरक्षण में किया गया यह बात अब किसी से छुपी भी नहीं रह गई। अब देखने की बात है कि जलालपुर की निर्दई,जालिम और बेशर्म पुलिस क्या इस नाबालिक को रात भर लॉकअप में ही रखेगी। कानून के रक्षक ही अब बन गये हैं भक्षक। फिलहाल रात्रि 11:00 बजे तक नाबालिक लाकप में ही बंद रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!