Ayodhya

जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज

  • जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: कुशीनगर जनपद के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बुधवार को सदर कोतवाली थाने में तहरीर देकर दो लोगों के विरुद्ध जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम दो आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

कुशीनगर जनपद के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के गागी टीकर गांव निवासी अनिल सिंह नामक व्यक्ति ने बुधवार को सदर कोतवाली थाने में तहरीर देकर दो लोगों के विरुद्ध जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने अपने तहरीर में लिखा है कि शैलेश उपाध्याय निवासी बागापार टोला पिपरा व कपिल देव यादव निवासी पिपरा चंद्रभान, थाना कोतवाली जनपद देवरिया ने निचलौल मार्ग पर बौलिया राजा नहर के पूरब बेचने के लिए एक जमीन दिखाई थी।

जिसके बदले चार लाख रुपये बैंक खाते से तथा तीन लाख 64 हजार रुपये नकद शैलेश उपाध्याय को दिया गया था। जमीन संबंधित कागजात देखने पर पता चला कि वह जमीन राम जानकी मंदिर के नाम से है तथा 30 वर्षों से उस जमीन पर स्थगन आदेश है। तब पता चला कि जमीन विवादित है और पीड़ित के साथ ठगी की गई है। कोतवाल रविकुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!