Ayodhya

जमीनी विवाद में फरियादी से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के हाथों कानूनगो भुवन प्रताप गिरफ्तार

 

जलालपुर, अंबेडकर नगर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जलालपुर तहसील परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कानूनगो भुवन प्रताप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर जमीन विवाद के निस्तारण के एवज में फरियादी से धनराशि मांगने का आरोप है।जानकारी के अनुसार, तहसील अंतर्गत उसरहा गांव के निवासी बिपिन मौर्य ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि कानूनगो उससे भूमि विवाद सुलझाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाया और तहसील परिसर में आरोपी को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कुल 15,000 रुपये की राशि तय हुई थी।एंटी करप्शन टीम द्वारा बेहद सधे हुए और त्वरित तरीके से की गई कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, टीम आरोपी को लेकर मौके से रवाना हो चुकी थी।टीम ने आरोपी को अपने साथ ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व भी जलालपुर तहसील में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों ने तहसील कर्मियों में खलबली मचा दी है।तहसील में आये फरियादियों का मानना है कि इस प्रकार की सक्रिय और प्रभावी कार्रवाई से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!