Ayodhya
जमीनी विवाद में पिटे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा

टांडा,अंबेडकरनगर। जमीनी विवाद में दो लोगों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। दिये गये तहरीर में बताया कि रणविजय वर्मा पुत्र श्री राम चरित्र निवासी सद्धोपुर ने कोतवाली टाण्डा में शिकायत कर बताया कि 18 मई को दिन में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी अभिषेक वर्मा पुत्र उमापति तथा उमापति पुत्र उदयराज वर्मा निवासी ग्राम सद्धोपुर मेरे परिवार के अभिषेक पुत्र उमापति निवासी उपरोक्त ने मुझे गाली गलौज व मारा पीटा जिससे मुझे व सर पर व माथे पर काफी चोटे आयी मार पीट कर जाते समय जान से मारने की धमकी दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।