Ayodhya

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट प्रकरण में दो गुटों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

 

अंबेडकरनगर। जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर 13 आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर धारदार हथियार से मारपीट समेत हमने धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के वार्ड नंबर 4 सदरपुर का है। वार्ड निवासी झीनकाऊ राम पुत्र जगदेव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 13 मई की शाम 7 बजे विपक्षी मेरे जमीन पर मिट्टी गिरवा रहे थे। जब मेरा पुत्र रजनीकांत मना करने गया तो विपक्षी रमेश, बृजेश, महेश, शिवानंद पुत्रगण रामगोपाल, भांजा विवेक कुमार, रामगोपाल, कुमकुम, सुमित्रा आदि हाथ में धार दार हथियार और लाठी डंडा लेकर गाली गलौज देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। जब मेरा पुत्र जान बचाने घर में भागा तो उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारपीट किया। जिससे हम लोगों को गंभीर चोटे आई।सूचना पर 112 डायल पुलिस ने जांच पड़ताल किया। वहीं दूसरे पक्ष के बृजेश कुमार पुत्र रामगोपाल ने दी गई तहरीर में लिखा है कि हम घर पर बैठे थे ।इसी दौरान झीनकाऊ, पवन उर्फ रजनीकांत ,बुलबुल ,ज्योति और सितावा धारदार हथियार लाठी डंडा से लैस होकर घर पर आए। गाली गलौज देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। जिससे बृजेश कुमार का सिर फट गया कुमकुम प्रजापति और महेश को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने दोनों की अलग-अलग तहरीर पर कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध धारदार हथियार घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!