Ayodhya

जमीनी क़ब्जे दारी को लेकर कि जमकर पिटाई, आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

टाडा अम्बेडकरनगर जमीनी क़ब्जे दारी को लेकर एक पक्ष के विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने कि जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,

प्रार्थिनी रीता देवी पत्नी रमेश नि.ग्रा फिदाईपुर गनेशपुर पो, नौरहनी रामपुर थाना हँसवर स्थाई निवासिनी है। प्रार्थिनी के सहन पर दीवानी शुदा जमीन पर दिनांक 24/01/2023 समय करीब 1100 बजे दिन को विपक्षी श्रवण कुमार तिवारी, कैलाश, अनुरुद्ध तिवारी पुत्रगण स्व. श्रीनरायन तिवारी तथा श्यामनरायन पाण्डेय उर्फ रामू, राहुल पाण्डेय पुत्रगण रामकुमार पाण्डेय नि. ग्राम उपरोक्त गोलबन्द एंव एक राय होकर मिट्टी की पटाई करके उक्त भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने लगे.

पीडित द्वारा विरोध करने पर अमादा फौजदारी होकर माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मार डालने की नीयत से हमला कर दिये, संदीप पुत्र देवनरायन दौड़कर धारदार हथियार चाकू से प्रहार किया कि विपक्षी श्रवण कुमार ने प्रार्थिनी के बाल को पकड़ कर पटक दिया और गमछे से गला कस दिया और मारने लगा कहा कि आज तुम्हे मारते-मारते मार डालूँगा ।

प्रार्थिनी की सास यशोदा देवी ने बचाव की गुहार लगायी मौके पर ग्रामीण के लोगों ने दौड़कर बीच-बचाव किया। प्रार्थिनी को लात घूसो से बड़ी बुरी तरह से विपक्षियो द्वारा पीटा गया। ग्रामीणों के इकट्ठा होन के बाद उपरोक्त विपक्षी प्रार्थिनी व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!