जमालपुर चौराहे पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं, हल्की बारिश में भी पटरियां तालाब में तब्दील

-
दुकानदारों ने पालिका प्रशासन से समस्या निदान कराए जाने की मांग की
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। स्थानीय नगर क्षेत्र के अति व्यस्त चौराहे जमालपुर से बसखारी जाने वाले मार्ग पर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क की पटरियां हल्की सी बारिश में भी तालाब बन जाती हैं, जिसके कारण आने जाने वाले पैदल यात्रियों सहित दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।जमालपुर चौराहे पर क्लिनिक चलाने वाले डाक्टर पवन कुमार ने कहा कि यदि सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण हो जाये तो जल भराव जैसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है।
अन्य दुकानदार रोहित शर्मा का कहना है कि अब तक यह क्षेत्र ग्राम सभा के अंतर्गत आता था। नाले के निर्माण को लेकर कई बार प्रधान को प्रार्थनापत्र जा चुका था। अब जलालपुर नगरपालिका के विस्तार हो जाने से यह नगरीय क्षेत्र में आ जाता है इसलिए नगर प्रशासन को जल्द से जल्द सर्वे करवाकर दोनों तरफ एक नाले का निर्माण करवा देना चाहिए।
नाले का निर्माण हो जाने से जहां जलभराव सहित गंदगी व अतिक्रमण जैसी समस्याओं का निस्तारण हो जायेगा साथ ही मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने से लोगों के आवागमन, ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का निराकरण हो सकेगा। जल भराव, बढ़ते ट्रैफिक व अतिक्रमण के कारण दुकानदारी प्रभावित हो जाने से फुटपाथ पर ठेला खोमचा लगाने वाले और स्थाई दुकानदारों के बीच अक्सर विवाद की नौबत आ जाती है। इन समस्याओं को देखते हुए स्थानीय दर्जनों दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन से नाले के निर्माण की मांग की है।