Ayodhya

जबरिया धर्मान्तरण कराने वाले आरोपियों पर धमकी का अभियोग दर्ज

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जबरन धर्मांतरण के मामले में चल रहे मुकदमे में पैरवी करने और गवाह को धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण मालीपुर थाना अंतर्गत तारा कला गांव का है। उक्त गांव निवासिनी इंद्रावती ने बताया कि पूर्व में धर्मांतरित हो चुके मोहम्मद हुसैन उर्फ श्यामलाल, अब्दुल रहमान उर्फ विकास त्रिपाठी, हिना अब्दुल रहमान तथा मुमताज के द्वारा जबरदस्ती धर्मान्तरण कराकर मुसलमान बनने का दबाव डाला जा रहा था। इसकी शिकायत किए जाने पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें जांच के उपरांत अपराध पाए जाने पर विपक्षियों की गिरफ्तारी भी की गई थी जो जमानत पर बाहर आ गए हैं। बीते 29 अगस्त को अदालत में पैरवी के दौरान जब महिला अपने वकील से बात कर रही थी तभी विपक्षी अब्दुल रहमान अपनी पत्नी हिना रब्बानी के साथ आया और अपने खिलाफ गवाही देने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर विपक्षी की धमकी और उसके गैंग के कारनामों से भयभीत महिला ने उक्त घटना की तहरीर दी थी जिस पर थाने द्वारा कार्यवाही न करने पर महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गयी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मालीपुर पुलिस द्वारा महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!