छेड़खानी पाक्सो एक्ट के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना के एक गांव में नाबालिक छात्रा से छेड़खानी करने वाले चार ज्ञात और एक अज्ञात युवकों के विरुद्ध पुलिस ने छेड़खानी पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।सभी को शांतिभंग में चालान कर दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक छात्रा बीते सोमवार की सुबह सात बजे के करीब विद्यालय जा रही थी।इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दिया। छात्रा घर पहुंच परिजनों को पूरी बात बताई। मंगलवार की सुबह परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया। पुलिस ने तहरीर पर सुरजीत, जगदीश, वीरेंद्र और नवनीत उर्फ दीपू के विरुद्ध मुअसं. 82/2025, धारा 191(2), 74, 296, 126(2), 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और सभी को शांतिभंग में चालान कर दिया कथानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।