छापेमारी के दौरान मालीपुर पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा, शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ा

मालीपुर, अंबेडकरनगर।मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदायी गांव में चोरी की मोटरसाइकिल काट रहे गिरोह की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस छापेमारी में मोटरसाइकिल का पुर्जा बरामद कर टैक्टर ट्राली के जरिए थाना ले कर आई इस दौरान कुल तीन लोगो को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को जांच पड़ताल के बहाने थाना पर बैठाया गया किंतु कार्यवाही के बजाय सभी को छोड़ दिया गया अथवा शांति भंग में चालान कर दिया।
गिरोह को छोड़े जाने की क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विदित हो कि तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अपने घर में चोरी की मोटरसाइकिल गैस कटर से काट रहे है। यह एक गिरोह है जो चोरी की मोटरसाइकिल काट कर बेचने का धंधा करता है।पुलिस ने छापेमारी किया तो वहां मौजूद लोग भाग गए। पुलिस ने कमरे में पड़ा मोटरसाइकिल का पार्ट ट्रैक्टर ट्राली पर लाद थाना लाई और कुल तीन लोगो को हिरासत में लिया था। तीनो लोगो को छोड़ दिया गया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को निजी मुचलका पर घर भेजा गया है। अभी पुलिस कार्यवाही में लगी है।