छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा

-
छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा का मनचलों द्वारा दुपट्टा खींचने के दौरान हुई मौत से सबक सीखते हुए जलालपुर सर्कल की पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करते हुए मनचलों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुक्रम में जलालपुर पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा कार्रवाई करते हुए 18 वर्षीय युवक के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित युवक राहुल राजभर पुत्र स्वर्गीय अर्जुन कुमार राजभर जिसकी उम्र 18 वर्ष है और वह जलालपुर के उस्मापुर पक्का घाट का निवासी है जो के.के. डिवाइन स्कूल के पास खड़ा होकर स्कूल आती-जाती लड़कियों के ऊपर अश्लील फब्तियाँ कसते हुए गंदे इशारे कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके परिजनों को सूचित कर दिया और मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।