Ayodhya

छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले खालिसपुर के युवक अखिलेश के खिलाफ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

  • छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले खालिसपुर के युवक अखिलेश के खिलाफ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर ,अंबेडकर नगर। छात्रा के परिजन की तहरीर पर पुलिस द्वारा मनचले युवक पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण मालीपुर थान क्षेत्र के रामपुर दुबे गांव का है। प्रार्थी के भाई ने बताया की उसकी बहन अन्नपूर्णा आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा है। स्कूल आने जाने के दौरान अखिलेश यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम खालिसपुर भटौली थाना मालीपुर उसे देखकर फब्तियां कसते हुए अश्लील गाने गाता है। विगत शुक्रवार 18 अगस्त भी को स्कूल जाते समय रास्ते में पुनः अखिलेश ने अश्लील हरकत व गाना शुरू कर दिया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!