Ayodhya

छत से बिजली तार हटाने के विरोध में भीम आर्मी सेना के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रदर्शन

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। घर के ऊपर से गये बिजली के तार को हटवाने को लेकर ग्रामीणो ने विद्युत वितरण खंड टांडा कार्यालय के बाहर टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर भीम आर्मी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया इसके आक्रोशित ग्रामीणो ने टांडा-अकबरपुर मार्ग जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक टांडा के सेम्हरिया गांव में ग्रामीणो के घरो के ऊपर बिजली लाइन का तार गया हुआ है। तार के जाने लोग डर के मेरे अपने छत पर जाना बंद कर दिये इसके बाद बीते दिनो एसडीएम टांडा को ग्रामीणो ने बीते दिनो ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई इसके बाद ग्रामीणो का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीण भीम आर्मी के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय के पास टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। मार्ग जाम की सूचना पर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता,सीओ शुभम सिंह तथा टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया बुझाया। इसके बाद ग्रामीण बिजली विभाग से वार्ता को राजी हुए। वार्ता के बाद एसडीएम मोहनलाल गुप्ता व सीओ शुभम सिंह तथा बिजली से अधिशाषी अभियंता ,एसडीओ तथा अवर अभियंता सभी सेम्हरिया गाँव पहुंचे और ग्रामीणो से वार्ता की। वार्ता के बाद यह तय हुआ कि पूरी लाइन नही हटेगी जहां जरूरी होगा वही लाइन हटाई जायेगी इसमे जो खर्च आयेगा उसे आधा ग्रामीण देगे और आधा बिजली विभाग देगा तथा सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगेगा। इस दौरान भीम आर्मी के राजेन्द्र गौतम,रीना ,कृपाशंकर ,महेन्द्र महेन्द्र कुमार, आत्माराम, संजीव भारती, मंजीत कुमार, रामसिधार ,उर्मिला मालती ,रामसूरत ,ओमलता, अविनाश आदि चार दर्जन से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!