चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना कोतवाली जालालपुर पुलिस ने आज सुबह दो वांछित वारंटियों को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत 8 मई 2025 को थाना जालालपुर की पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर करीमपुर नगपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दबिश दी। इस दौरान मौके से दो वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा गया, जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे।गिरफ्तार वारंटियों के नाम आशीष कुमार पुत्र राम केवल, उम्र 40 वर्ष टिंकू पुत्र हंसराज, उम्र 50 वर्ष निवासीगण ग्राम करीमपुर नगपुर, थाना जालालपुर, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में संतोष कुमार सिंह, उनि. रमेश शुक्ला तथा हे.का. विवेक यादव शामिल रहे।