Ayodhya

चेकिंग के दौरान तमंचे व कारतूस के साथ पकड़े युवक के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट मुकदमा

जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान आरोपी को पकड़कर आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 26 मई को उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव हमराह सिपाहियों के क्षेत्र देखभाल और गश्त में संलग्न थे। जब वह फतेहपुर मोहिबपुर नहर मार्ग से कर्बला की तरफ जा रहे थे, मोड़ पर खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। युवक की पहचान ग्राम मानिकपुर महुअल निवासी हेमंत पांडेय उर्फ बबलू के रूप में की गई।
कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!