Ayodhya

चुनावी सरगर्मियों और चिलचिलाती धूप में मना भाई-चारे का ईद उल फित्र त्योहार

  • चुनावी सरगर्मियों और चिलचिलाती धूप में मना भाई-चारे का ईद उल फित्र त्योहार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। सूरज की तापिश और चुनावी सरगर्मियों के बीच मीठी लजीज सेवईयों से लोगों का मुंह मीठा करवा, एक दूसरे को गले लगाकर बधाईयां देते हुए भाई-चारे का त्योहार ईद उल फित्र मनाया गया। सुबह से ही नये कपड़े और जूते पहनकर लोगों का समूह ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह की ओर निकल पड़ा। देश में अमन व तरक्की की दुआ मांगते हुए हजारों लोगों द्वारा ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा की गयी। ईद की वजह से कस्बे में न सिर्फ मुस्लिमों बल्कि हिन्दुओं की भी ज्यादातर दुकाने बंद रहीं और सेवईयों की दावत के साथ एक दूसरे को बधाईयाँ देने का सिलसिला मिश्रित आबादी वाले जलालपुर कस्बे के सामुदायिक सद्भाव में चार चाँद लगाता नजर आया। कस्बे में अलग-अलग जगह विभिन्न समाज सेवियों के द्वारा छबील की व्यवस्था भी की गयी थी जहाँ ईदगाह से लौट रहे बड़ों, बूढ़ो व बच्चों समेत सबको शरबत पिलाया जा रह था तथा ईद की मुबारकबाद दी जा रही थी। प्रशासन द्वारा कई दिन पूर्व से ही इसकी तैयारियां की जा रही थीं। सुबह से ही उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नेतृत्व में प्रशासनिक अमला गतिशील रहा तथा क्षेत्र के अलग अलग ईदगाहों में जाकर व्यवस्था की निगरानी में लगा रहा। कस्बे की मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले जफराबाद, वाजिदपुर, उर्दू बाजार, पश्चिम तरफ, उस्मापुर, नगपुर, नीमतल आदि जगहों पर प्रशासन मुस्तैद दिखाई पड़ा। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, तहसीलदार संतोष कुमार व कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा ईदगाह वाजिदपुर पहुँच कर प्रशासन की तरफ से ईद की शुभकामनायें देते हुए भाई-चारे के साथ ईद के त्योहार को मनाने की अपील की गयी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!