चितबहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

अम्बेडकर नगर. जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र शिक्षक दिवस के अवसर पर चितबहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्जवलन कर माला फूल चढ़ाकर किया.
तत्पश्चात उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। आपको बता दें कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०विजय प्रताप सिंह एवं समस्त अध्यापकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एकता चौहान तथा स्वागत गीत प्रियंका शर्मा ने प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढचढ़कर हिस्सा लिया।
ग़ौरी मिश्रा, रुपा पांडेय,किरन वर्मा, संजना यादव, शिवांगी ओझा, अंजना, अर्चना आदि छात्राओं ने अपने गीत, ग़ज़ल,भजन से सम्पूर्ण महाविद्यालय के वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में विस्तार से डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन को एक महान राष्ट्रपति, नेता , शिक्षक एवं नि: स्वार्थ देश सेवक बताया।
अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ा रहीं चितबहाल आदर्श बालिका विद्यालय की प्राचार्या डॉ०सुषमा सिंह ने गुरु एवं शिष्य के सम्बन्धों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि”अध्यापक नौकर नहीं, बल्कि राष्ट्र का निर्माता होता है।” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०विजय प्रताप सिंह ने अनुशासन एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर दिया उन्होंने अनुशासन पर कहा कि”नदी की तरह बहते रहो, किनारे के अन्दर रहो।
भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।वही कार्यक्रम का संचालन डॉ०सत्यवान ने किया ।इस मौके पर श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती अन्तिमा मिश्रा, डॉ ०अनिल कुमार सिंह, अंकित पटेल, नित्यानंद सिंह, रविन्द्र चौबे,प्रदीप मौर्य एवं महाविद्यालय परिवार के साथ अभिभावक मौजूद रहे ।