चाय दुकानदार परिवार के साथ छींटाकशी के विरोध पर मारपीट, दबंगों के विरुद्ध मुकदमा

अंबेडकरनगर। चाय की दुकान पर परिवार के विरुद्ध की गई छींटाकशी के विरोध पर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो दबंगों के विरुद्ध मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना टांडा कोतवाली के सिकंदराबाद स्थित अरशद की चाय की दुकान पर घटित हुई थी। टांडा कस्बा के मीरानपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद सारिफ पुत्र मोहम्मद असलम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 18 दिसंबर की रात लगभग 10ः30 बजे सिकंदराबाद में अरशद की चाय की दुकान पर चाय पीने गया था। वहां पहले से मौजूद तथा बात बात पर गाली-गलौज झगड़ा मारपीट करने वाले दो दबंग मोहम्मद सिद्धिक उर्फ संजय पुत्र कबीर खान और मोहम्मद दस्तगीर उर्फ सुग्गन पुत्र तौकीर खान ने परिवार पर अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने लगा। जब मना किया तो उक्त दोनों ने पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।