Ayodhya

घर में घुसकर महिला की पिटाई करने वाले विपक्षियों के विरूद्ध केस

अबेडकरनगर। घर में घुसकर मारपीट करने वाले विपक्षियों के विरुद्ध पीड़ित महिला की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के मर्दापुर इमदादपुर गांव का है। प्राप्त एफआईआर के अनुसार उक्त गांव की पत्नी रिंकू और राजपत के बीच पहले से बंटवारा का विवाद चला आ रहा है। 7 नवंबर की सुबह 11 बजे पुरानी रंजिश को राजपत पुत्र राजकरण उर्मिला पत्नी राजपत गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। प्रार्थिनी जान बचाने के लिए पशु आश्रय में घुस गई किंतु उक्त दोनो पति पत्नी पशु आश्रय में घुस कर पिटाई कर दिया। पिटाई से सिर फट गया और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटे आई। बगल की शीला और लाल बहादुर आए। उक्त दोनो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस जांच को आई और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जिले अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!